गज़्ज़ा मे जनसंहार कर रहे और मासूम बाकहों समेत लाखों बेगुनाह लोगों के कातिल ज़ायोनी प्रधानमंत्री के घर के निकट एक संदिग्ध ड्रोन के नष्ट होने की खबर आ रही है।
हिब्रू मीडिया ने खबर दी है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मक़बूज़ा कुद्स स्थित आवास के पास एक संदिग्ध ड्रोन पाया गया है।
ज़ायोनी प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, नेतन्याहू को तथाकथित हॉलोकस्ट की याद में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेना था।
इस्राईल के चैनल 15 ने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में मौजूद नेतन्याहू के आवास के पास उड़ रहे एक ड्रोन को मार गिराया गया। इस घटना के बारे में कोई और विवरण सामने नहीं आया है।
आपकी टिप्पणी